Tuesday, 30 July 2024

प्रतिभा उम्र की मोहताज कहां





 हम अपने जीवन में कितनी बार कहते हैं कि उम्र एक नंबर मात्र है। और कितनी बार इसको सच होते भी देखा है। अब इन बालाओं को देखिए ना।

कल पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग स्पर्धा में पदक जीतने वाली तीनों प्रतिभागी टीन एजर हैं और उनकी टोटल उम्र 45 वर्ष है। इस स्पर्धा का स्वर्ण जापान की 14 वर्षीय कोको योशीजावा ने,रजत पदक जापान की ही 15 वर्षीय लिज अलामा ने और कांस्य पदक ब्राजील की 16 वर्षीय रायसा लील ने जीता। 


उधर 10 मीटर एयर राइफल की महिला स्पर्धा में  स्वर्ण जीतने वाली दक्षिण कोरिया की बान ह्यू जिन मात्र 16 वर्ष की हैं और चीन की रजत पदक जीतने वाली हुआंग यूतिंग मात्र 17 वर्ष की। पदक के रंग का फैसला टाई ब्रेक से हुआ। दोनों ने ओलंपिक रिकॉर्ड ब्रेक किया।

°°°°°°°

प्रतिभा उम्र की मोहताज कहां होती है।




No comments:

Post a Comment

अकारज_22

उ से विरल होते गरम दिन रुचते। मैं सघन होती सर्द रातों में रमता। उसे चटकती धूप सुहाती। मुझे मद्धिम रोशनी। लेकिन इन तमाम असंगतियां के बीच एक स...