कुछ दिन पहले
अपने से बहुत बहुत बेशतर एक कामरेड को
अपने से कमतरों पर अहंकार भरा उपहास करते देखा था
तब पहली बार किसी बेशतर पर
गुस्सा नहीं बहुत बहुत दया आई थी
आखिर क्यों भूल जाते हैं बेशतर
अपनी बेशी के दम्भ में
कि हर का वज़ूद है किसी के होने से
कमतर हैं तो हैं बेशतर
जैसे
अंधेरे के होने से है रोशनी की हनक
दुःख ही गढ़ते हैं सुख की परिभाषा
बुराई तय करती है अच्छाई की सीमा
गरीबी भोग कर ही समझ में आती है अमीरी
वे नहीं जानते
जिस दिन ख़त्म हो जाएंगे सारे कमतर
उस दिन बहुत से बेशतर भी आ जाएंगे सीमान्त पर
और जब शिनाख़्त होगी बचे बेशतरों में कुछ कमतरों की
और सीमान्त से उनको धकेल दिया जाएगा बाहर
तब समझ में आएगा एक बेशतर को
क्या होता है किसी बेशतर के लिए दया का उपजना ।
---------------------------------------------------
एक कमतर का प्रलाप (प्रलाप शब्द शिरीष जी से उधार )