यादें
मन के किसी कोने में
इकठ्ठा होती रहती हैं
किसी ख़ज़ाने की तरह
छन से बाहर आती हैं
किसी कठिन समय में
और फ़ैल जाती हैं
मन के आकाश पर
बचाती है आदमी को स्खलित होने से उस समय में।
जैसे दुःख से गीले मन में
कोई याद छन से आती है
चटक धूप की तरह
और सोख लेती है सारी आर्द्रता
जैसे किसी उदास लम्हे में
इक याद आती है
फूलों की खुशबू लिए ताज़ा हवा के झोकों की तरह
और बहा ले जाती है सारी उदासी
जैसे ज़िंदगी के किसी बदरंग मोड़ पर
छन से उड़ आती है कोई याद
सतरंगी इन्द्रधनुष की तरह
और रंगों से भर देती है दुनिया
जैसे जेठ माह से गुज़रते जीवन समय में
किसी मीठे सपने की याद
सावन भादों जैसे मेघ बरसकर
कम कर जाती है ताप
जैसे कनपटी पर या होठों और गालों पर
उम्र की सफ़ेद लकीरों के उभरने पर
छन से पहले क्रश की मीठी सी याद आती है
किसी खिज़ाब की तरह
और कर जाती है
नामुराद सफ़ेद लकीरों को काला
जैसे चेहरे पर
पकी उम्र की झुर्रियों के उग आने पर
छन से पहले प्यार की याद
छा जाती है चेहरे पर नूर की तरह
और मिटा देती है सिलवटों का नामोनिशां
दरअसल यादें भी
बहन की गुल्लक
मां के चुटपुटिया बटुए
और दादी मां की ट्रंक में सहेज कर रखी पोटली की तरह
गाढ़े समय में
सबसे विश्वसनीय धरोहर होती हैं।
No comments:
Post a Comment