गर इसे क्रिकेट की भाषा में कहना चाहें तो ओलंपिक खेलों के शुरू होने से पहले ही एक विकेट गिर गया। ये विकेट ब्रिटेन के मशहूर घुड़सवार चार्लोट दुजार्दिन का है।
दुजार्दिन से बेहतर अब भला कौन समझ सकता है कि भावावेश के किसी एक क्षण में या अनजाने में कई गई एक छोटी सी भूल भी किसी के हाथ से इतिहास बनाने का मौका छीन सकती, उसे अर्श से फर्श पर ला सकती है,उसके सपनों को चूर चूर कर सकती है।
ओलंपिक खेलों के शुरू होने से पहले ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्हें एक व्यक्तिगत घुडसाल में प्रशिक्षण के दौरान अपने घोड़े के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। इसे अंतरराष्ट्रीय घुड़सवार संघ ने आपत्तिजनक और जानवरों के प्रति गलत व्यवहार मानते हुए उन्हें जांच पूरी होने तक छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद चार्लोट ने ओलंपिक से नाम वापस ले लिया है।
वे ब्रिटेन की जानी मानी घुड़सवार हैं जिन्होंने अब तक छह ओलंपिक पदक जीते थे और इस बार उनके एक भी पदक जीतने पर वे लौरा केनी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ओलंपिक पदक जीतने वाली ब्रिटिश हो जातीं।
उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में घुड़सवारी की ड्रेसेज स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम का स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद 2016 के रियो ओलंपिक में एक स्वर्ण व एक रजत और 2021 के टोक्यो ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते थे।
हार्ड लक चार्लोट।
No comments:
Post a Comment