Sunday 4 December 2022

फुटबॉल_विश्व_कप डायरी 04


विश्व कप का पहला भाग
००००


फुटबॉल विश्व कप किसी भी एकल खेल की सबसे बड़ी और निसंदेह सबसे लोकप्रिय खेल प्रतियोगिता है। कमाल ये है कि 1930 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता को शुरुआती दौर में अधिकांश देशों ने और विशेष रूप से यूरोपीय देशों ने खास तवज्जो नहीं दी थी। आज उसी प्रतियोगिता में सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व यूरोप महाद्वीप का ही है।

स प्रतियोगिता का 22वां संस्करण इस समय एक खाड़ी देश कतर में चल रहा है। मध्य पूर्व में ये प्रतियोगिता पहली बार खेली जा रही है और शनै शनै अपने चर्मोत्कर्ष की और अग्रसर है। 20 नवंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का पहला चरण जो कि राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेला जाता है,अब समाप्त हो चुका है और प्री क्वार्टर फाइनल (राउंड ऑफ 16) के मुकाबले तय हो चुके हैं।

हां से रोमांच का एक नया दौर शुरू होने वाला है जिसमें दुनिया जहान डूब जाने वाली है। क्योंकि यहां सिर्फ एक ही नारा काम करता है 'करो या मरो'। यानि या तो जीतो और आगे बढ़ो या हारो और बाहर हो जाओ। यहां से कोई वापसी नहीं है। चूक की कोई गुंजाइश नहीं है।

राउंड रोबिन लीग में कम से कम वापसी की एक गुंजाइश होती है। टीमें कुछ हद तक रिलेक्स रहती हैं। ये राउंड रोबिन की मेहरबानी है कि अर्जेंटीना और मैस्सी अभी भी विश्व कप में बने हुए हैं और बहुतों के लिए विश्व कप में अभी भी रुचि बाकी है। 

बावजूद इसके कि पहले चरण में नॉक आउट चरण जैसा रोमांच नहीं होता,क़तर विश्व कप का पहला चरण भी कम रोमांचक नहीं रहा है। तमाम बड़ी टीमें पहले चरण में ही बाहर हो गईं। कुछ अदना टीमों ने असाधारण खेल सिखाया और आगे बढ़ गईं। खेल के परंपरागत पावर हाउस और मठ ढह गए और नए शिखर बन गए। कुछ चमकते सितारों की चमक फीकी पड़ गई और कुछ नए सितारे फुटबॉल आकाश में जगमगाने लग गए।

यूं तो कोई भी प्रतियोगिता और कोई भी फुटबॉल विश्व कप कम रोमांचक नहीं रहा है, लेकिन फुटबॉल इतिहास में इस विश्व कप को विशेष रूप से याद रखा जाना है,ये तय है। ना केवल इस बात के लिए कि इस बार पहले चरण में सबसे ज़्यादा अपसेट हुए बल्कि इस बात के लिए भी ये अब तक के सबसे विवादास्पद खेल भी रहे। उलटफेर हर बार होते हैं,विवाद हर बार होते हैं,पर इस बार जैसे पहले कब हुए और कहां हुए।

  रअसल इस प्रतियोगिता की बुनियाद ही विवाद पर रखी गई थी। 2010 में क़तर को इस प्रतियोगिता का आबंटन हुआ तो क़तर पर इसे रिश्वत देकर अपने नाम आबंटित कराने के आरोप लगे। तब से लेकर ये प्रतियोगिता और इसका आयोजन लगातार विवादों के घेरे में रहा। स्टेडियम निर्माण और इसकी तैयारियों में भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका,बांग्लादेश के आप्रवासी मज़दूरों के साथ अमानवीय व्यवहार के आरोप लगे। पश्चिमी मीडिया में साढ़े छह हजार से ज़्यादा मजदूरों की मौत का आरोप लगाया गया। बाद में समलैंगिकों को मान्यता ना देने और स्टेडियमों में दर्शकों के बीयर पीने पर रोक लगाने जैसे नियमों के चलते विशेषतया पश्चिमी देशों में खासी आलोचना की गई। 

रअसल ये विवाद इतना बढ़ गया कि फीफा को भाग लेने वाले देशों से लिखित अपील करनी पड़ी कि 'विवादों के बजाय फुटबॉल को केंद्र में रहने दें'। ऐसा प्रयास किसी के द्वारा किया गया हो ये तो पता नहीं पर जब एक बार खेल शुरू हुआ तो खुद ब खुद फुटबॉल केंद्र में आ गया और सारे विवाद किनारे धरे रह गए। फुटबॉल का जादू सिर चढ़कर बोलने लगा। फुटबॉल का नशा दर्शकों पर चढ़ गया।

खेल के तीसरे दिन सऊदी अरब ने प्रतियोगिता की संभावित विजेता अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर अविस्मरणीय जीत हासिल की। उसके बाद उलटफेर का ये सिलसिला उस समय तक नहीं थमा जब 02 दिसंबर को पहले चरण के अंतिम दिन  कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से हरा नहीं दिया। चौथे दिन जापान ने जर्मनी को 2-1 हराकर प्रतियोगिता का दूसरा धमाका किया। फिर कोस्टारिका ने जापान को 1-0 से,विश्व नंबर दो बेल्जियम को मोरक्को ने 2-0 से,दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से,ट्यूनीशिया ने फ्रांस को 1-0से,ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से हराकर पहले चरण को रोमांचक बनाने में कोई कसर ना छोड़ी। इस बार पहले चरण में  कुल 12 अपसेट हुए जो किसी भी अन्य विश्व कप से ज़्यादा हैं।

 स पहले चरण में पुराने सितारों का जादू भी खूब चला। रोनाल्डो ने जब घाना के विरुद्ध गोल किया तो वे पांच विश्व कप में गोल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने। पोलैंड के लेवोन्दोस्की ने अपना विश्व कप का पहला गोल किया। लेकिन पुरनियों से ज़्यादा नए चमके। स्पेन के 17 साल के गावी पेले के बाद विश्व कप में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। नीदरलैंड के गकपो पहले चरण के तीनों मैचों में गोल करने वाले 2002 के बाद पहले यूरोपियन खिलाड़ी बने। कनाडा के अल्फांसो डेविस,घाना के मोहम्मद कुदुस,इंग्लैंड के फिल फोडेन और दक्षिण कोरिया के सोन हूएन मिन ने अपने खेल से सबको चमत्कृत किया।

स्पेन की कोस्टारिका पर 7-0 से और इंग्लैंड की ईरान पर 6-2 से जीत इस चरण की सबसे बड़ी जीत रहीं हालांकि इस बार पहली प्रतियोगिताओं की तुलना में इस चरण में कम गोल हुए। ये इस बार का संकेत भी माना जाना चाहिए कि यूरोप व दक्षिण अमेरिका और बाकी विश्व की टीमों के बीच खेल के स्तर का अंतर कम हो रहा है और ये भी कि खेल अधिक प्रतिस्पर्धात्मक हो रहा है। इस बार इस चरण की एक महत्वपूर्ण बात बहुत अधिक अतिरिक्त समय दिया जाना रहा। कई बार तो ये समय 13 मिनट तक पहुंच गया और इस बात की मांग उठने लगी कि इस अतिरिक्त समय की अधिकतम सीमा 10 मिनट से ज़्यादा ना रहे।


स विश्व कप का पहला चरण अफ्रीका और विशेष रूप से एशियाई फुटबॉल के उठान के रूप में भी देखा जाएगा। मोरक्को ने शानदार खेल दिखाया और अंतिम 16 में पहुंचे। अफ्रीका से नॉक आउट दौर में पहुचने वाली दूसरी टीम है सेनेगल। लेकिन सबसे शानदार खेल एशियाई टीमों ने दिखाया और एशिया आशियाना क्षेत्र की तीन टीमें-दक्षिण कोरिया,जापान और ऑस्ट्रेलिया पहली बार नॉक आउट चरण में पहुंची। सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर बड़ा उलटफेर किया। उसने प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया,हालांकि अगले दौर में नहीं पहुंच पाई। दक्षिण कोरिया एक रोमांचक मैच में घाना से 2-3 से हार गया,पर उरुग्वे से ड्रा खेला और पुर्तगाल पर 2-1 से शानदार जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। सबसे शानदार खेल जापान का रहा।  ये उसका लगातार सातवां विश्व कप था। उसने पहले ही मैच में जर्मनी को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। हालांकि जापान कोस्टारिका से 0-1 से हार गया परंतु एक और उलटफेर में स्पेन को 2-1 से हरा दिया और नॉक आउट में जगह बनाई।

हले चरण के  दो मुकाबले फुटबॉल के कारण नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों के चलते महत्वपूर्ण बन गए। लेकिन कुछ अलग नहीं हुआ। अमेरिका ने ईरान को 1-0 से हरा दिया और इंग्लैंड ने वेल्स को 3-0 से।

बसे महत्वपूर्ण बात ईरान की टीम ने महासा अमिनी और हिजाब हटाने के आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रगान गाने से इनकार कर दिया। ये पहला चरण और ये विश्व कप  स्टेडियम के अंदर ईरान सरकार के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प के लिए,फिलिस्तीन के समर्थन में उसके झंडे लहराए जाने के साथ ही इजरायल के दर्शकों को क़तर में आने की अनुमति देने के लिए और क़तर के अमीर द्वारा अपने राजनीतिक विरोधी देश सऊदी अरब के मैच के दौरान सऊदी अरब के झंडे को पहनने के लिए भी याद किया जाएगा।

याद रखिए नॉक आउट में तीन एशियाई, दो दक्षिण अमेरिकी,दो अफ्रीकी और अमेरिका के अलावा आठ टीमें यानी आधी यूरोप की हैं। यूरोप का अभी भी दबदबा बना हुआ है। बावज़ूद इसके कि जर्मनी,बेल्जियम और डेनमार्क की टीमें पहले ही दौर में बाहर हो गई हैं और इटली जैसी टीम विश्व कप के लिए लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने में विफल रही है।

म्मीद की जानी चाहिए जिसका आगाज़ इतना तूफानी और इतना रोमांचक हो उसका समापन भी कम रोचक और रोमांचक नहीं ही होने जा रहा है। मैस्सी,एमबापे, रोनाल्डो,लेवोन्दोस्की, सोन, नेमार जैसे खिलाड़ी मैदान में हों, वहां भरपूर संघर्ष और रोमांच के अलावा और किसकी उम्मीद की जा सकती है। 

नीलसन द्वारा एक एप्प से किए गए विश्लेषण के अनुसार एक सेमीफाइनल अर्जेंटीना व ब्राजील और दूसरा फ्रांस व स्पेन के बीच खेला जा सकता है और फाइनल ब्राजील व स्पेन के बीच जिसमें विजेता ब्राजील को होना है। ये एक रोचक भविष्यवाणी है। इसे एक ड्रीम लाइनअप माना जा सकता है। एक सेमीफाइनल दक्षिण अमेरिकी कलात्मकता का और दूसरा यूरोपियन पावर का और उसके बाद यूरोप और दक्षिण अमेरिका पारंपरिक संघर्ष  वाला फाइनल। 

-------------

स आप फिंगर क्रॉस कीजिये और दिल थामकर बैठ जाइए। जो कुछ होगा वो रोमांच और जादू का दूसरा नाम होना है।



No comments:

Post a Comment

ये हार भारतीय क्रिकेट का 'माराकांजो' है।

आप चाहे जितना कहें कि खेल खेल होते हैं और खेल में हार जीत लगी रहती है। इसमें खुशी कैसी और ग़म कैसा। लेकिन सच ये हैं कि अपनी टीम की जीत आपको ...