Tuesday, 11 June 2024

मेदवेदेव

 


फेडरर-राफा-नोल की बाद वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों में डेनिल मेदवेदेव सबसे प्रतिभाशाली और सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। मेदवेदेव इन तीनों की छाया से बाहर निकल पाते कि युवा ख़िलाड़ियों की एक नई खेप आ गई।  वे अपने से पुरानी और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के बीच सैंडविच बनकर रह गए है।


2022 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जीत के कगार पर थे। राफा के खिलाफ  पहले दो सेट जीत चुके थे पर 6-2,7-5,4-6,4-6,5-7   से हार गए। 2024 में एक बार फिर जीत के एकदम करीब पहुंच चुके थे। यानिक सिनर से दो सेट जीत चुके थे लेकिन 6-3,6-3,4-6,4-6,3-6 से हार गए। यहां इतिहास अपने को हूबहू दोहरा रहा था और दुर्भाग्य भी।


2019 से लेकर अब तक वे 06 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं और 05 में हारे हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में लगातार तीसरी हार।

-------------

कुछ लोग दुर्भाग्य साथ लिखा कर आते हैं और डेनिल उनमें से एक हैं।


हार्ड लक मेदवेदेव।

No comments:

Post a Comment

कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते हैं।

  ये खेल सत्र मानो कुछ खिलाड़ियों की दीर्घावधि से लंबित पड़ी अधूरी इच्छाओं के पूर्ण होने का सत्र है।  कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते ...