कबड्डी मैच का 'सुपर 10'क्रिकेट मैच का शतक है। 'सुपर 10' मने एक मैच में 10 रेड पॉइंट बनाना। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने लगातार 05 शतक (1948-49) और ओडीआई में कुमार संगकारा ने 04 शतक (2015) लगाए हैं। लेकिन नवीन कुमार ने आज जब यूपी योद्धा के खिलाफ जब 18 रेड अंक बनाये तो ये उनका लगातार 28 वां 'सुपर 10' था।
वे 'नवीन एक्सप्रेस'यूं ही नहीं कहलाते। वे सबसे कम उम्र और सबसे कम 46 मैचों में 500 रेड पॉइंट अर्जित करने वाले खिलाड़ी बने। इस सीजन वे अब तक सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके 07 मैचों में 123 रेड अंक है।
2018 में सीजन 6 से शुरू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे जिनका जन्म सन 2000 में हुआ था। 6.6लाख की फीस से शुरू करने वाले इस खिलाड़ी को इस बार दिल्ली दबंग ने 90 लाख की फीस के साथ रिटेन किया है।
सीजन 7 में 23 मैचों में से 22 में 'सुपर 10'लगाने वाले इस खिलाड़ी ने कुल 301 अंक अर्जित कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। पर फाइनल में 18 अंकों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम को नही जीता पाए थे। हार के बाद जार जार रोने की उनकी मासूम तस्वीरें सीजन 7 की सबसे आइकोनिक तस्वीरें थी। शायद वे वो हार भुला नहीं पाए और जब 29 दिसम्बर 2021 को एक बार फिर सीजन 08 में बंगाल वारियर्स के सामने थे तो इमोशन्स बहुत हावी थे। इस मैच में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ना केवल 24 रेड पॉइंट बनाए बल्कि वारियर्स को 52-35 से लगभग रौंद ही दिया।
'रनिंग टच'सिग्नेचर वाले इस खिलाड़ी को रेड करते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। दरअसल वे 'छल कबड्डी' को 'एक्सप्रेस कबड्डी'में बदलने वाले खिलाड़ी हैं और सीजन 8 के सबसे शानदार खिलाड़ी भी।
No comments:
Post a Comment