Sunday, 16 January 2022

प्रो कबड्डी लीग 01



 जिस तरह से क्रिकेट मुख्यतः बल्लेबाजों का खेल है,वैसे ही कबड्डी रेडर्स का खेल है। अनूप कुमार से राहुल चौधरी तक रेडर्स ही कबड्डी का चेहरा हैं। प्रो कबड्डी सीजन_8 में नवीन कुमार,पवन सेहरावत, अर्जुन देसवाल, सिद्धार्थ देसाई,मनिंदर सिंह,वी अजीथ कुमार,विकास कंडोला और अभिषेक सिंह रोमांच के पर्याय बन गए हैं।

क्रिकेट प्रेमी कबड्डी को भी फॉलो कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते हैं।

  ये खेल सत्र मानो कुछ खिलाड़ियों की दीर्घावधि से लंबित पड़ी अधूरी इच्छाओं के पूर्ण होने का सत्र है।  कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते ...