Sunday 16 January 2022

प्रो कबड्डी लीग 02




            डुबकियां आपको सिर्फ डुबाती ही नहीं है बल्कि शोहरत की बलंदियों पर भी पहुंचाती हैं। और आपके ऊपर पैसों की बरसात भी कराती है। आखिर 'डुबकी किंग' प्रदीप नरवाल को 'यू पी योद्धा' टीम ने एक करोड़ पैंसठ लाख में यूहीं नहीं खरीदा है। प्रदीप जब विपक्षी डिफेंडर्स की मजबूत चेन के नीचे से 'डुबकी' लगाकर अपने पाले में पहुंचते हैं तो विपक्षी खेमा हतप्रभ रह जाता है।

००

प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर हैं और 1200 रेडर अंक बटोरने वाले पहले खिलाड़ी भी। तमिल थलाइवा के खिलाफ उन्होंने अपना  12सौवां अंक लिया। फिलहाल उनके 1256 रेड अंक हैं। उनके सर्वाधिक 61 सुपर टेन भी हैं। वे बाकी खिलाड़ियों से मीलों आगे हैं। दूसरे नंबर पर राहुल चौधरी हैं जो एक हज़ार के आंकड़े पर भी नहीं पहुंचे हैं।

००

हाँ,सीजन 08 में प्रदीप अभी पूरी तरह से फॉर्म में नहीं आए हैं। और ये भी कि इस बार नवीन गोयत और पवन सेहरावत के सामने 'ऑफ कलर' से  दीख रहे हैं। लेकिन धीरे धीरे प्रदीप रंग में आ रहे हैं।

तो आप भी डुबकी लगाइए कबड्डी की रिकॉर्ड डुबकियों

 में।

००००००

और हाँ याद रखिए रिकॉर्ड केवल क्रिकेट में  ही नहीं बनते और खेलों में भी बनते हैं। कबड्डी के रिकॉर्ड भी रोचक होते हैं।




No comments:

Post a Comment

ये हार भारतीय क्रिकेट का 'माराकांजो' है।

आप चाहे जितना कहें कि खेल खेल होते हैं और खेल में हार जीत लगी रहती है। इसमें खुशी कैसी और ग़म कैसा। लेकिन सच ये हैं कि अपनी टीम की जीत आपको ...