सूअर है
आदत जाती नहीं गंदगी फ़ैलाने की
और जब गंदगी फ़ैल जाती है चारों ओर
और सारा वातावरण भर जाता है सडांध से
तो गिरगिट की तरह रंग बदलकर
बन जाता है कुत्ता
और अपनी पूँछ से साफ करने कोशिश करता है उस गंदगी को
जो उसने फैलाई थी
हिलाता है दुम
दिखाता है स्वामीभक्ति
मानो वो ही है उनका रक्षक
ताकि सौंप दी जाये उसे सत्ता
साँप की तरह कुंडली मारकर करेगा उसकी रक्षा।
No comments:
Post a Comment