------------------------------------
"कोई अगर तुमसे पूछे
मेरे बारे में
तो कहना एक लम्हा था
जो बीत गया
अगर कोई मुझसे पूछेगा
तुम्हारे बारे में
तो मैं कहूंगा
एक ही लम्हा था
जो मैंने जी लिया"
"कोई अगर तुमसे पूछे
मेरे बारे में
तो कहना एक लम्हा था
जो बीत गया
अगर कोई मुझसे पूछेगा
तुम्हारे बारे में
तो मैं कहूंगा
एक ही लम्हा था
जो मैंने जी लिया"
-----------
ये ज़िन्दगी आखिर लम्हों का जोड़ घटाव ही तो है,जमा बाकी ही तो है। आप लम्हा लम्हा जीते जाते हो। एक लम्हा ज़िन्दगी में जुड़ता जाता है और एक लम्हा ज़िन्दगी कम होती जाती है। किसी लम्हे में पूरी ज़िंदगी जी ली जाती है और कोई एक लम्हा पूरी ज़िंदगी भी नही जिया जाता। एक लम्हे प्रेम के समंदर में डूब जाते हो तो एक लम्हे ग़म के दरिया में। एक लम्हा ख्वाब का,एक लम्हा खराशों का। एक लम्हा मुस्कुराती सुबह का,एक लम्हा उदास शाम का। एक खुशनुमा लम्हा आस का, एक उदास लम्हा निराशा का।
--------------
एक खुशनुमा लम्हे में कलम ने प्यार का शाहकार रचा अगले लम्हे एक राग ने धड़कना सिखाया और अगले लम्हे स्वर के दरिया में कल कल बह निकला।
--------------
कुणाल-प्रशांत एक लम्हा शब्दों से प्रेम की इमारत बनाते हैं,उसे एक लम्हे में जावेद-मोहसिन अपनी धुन से रंग देते हैं तो प्रेम के अनेकों रंग बिखर बिखर जाते हैंऔर अगले लम्हे जब अरिजीत-श्रेया अपने सुरों की रोशनी से भर देते हैं तो वे रंग खिलखिला उठते हैं
"तू इश्क़ के सारे रंग दे गया
फिर खींच के अपने संग ले गया"
"तू इश्क़ के सारे रंग दे गया
फिर खींच के अपने संग ले गया"
----------------
#बॉलीवुड_गीत_7
No comments:
Post a Comment