Tuesday, 22 February 2022

प्रो कबड्डी लीग 04

 

                कल प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ के प्लेऑफ एलिमिनेशन के दो मैच खेले गए। बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा की जीत एकतरफा रही। ये दो स्टार- पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल के मैच थे। बड़े खिलाड़ी वही हैं जो बड़े अवसरों पर डिलीवर करें। ऑफ कलर प्रदीप ने सही समय पर डिलीवर लिया। पवन तो शानदार फॉर्म में हैं ही।अब ये सुकून है कि इन दोनों का जादू देखने का अवसर अभी भी आपके पास है।













               पुनेरी पलटन और गुजरात जाइन्ट्स खराब शुरुआत के बाद भी प्ले ऑफ में पहुंचने में सफल रहे। लेकिन हरियाणा स्टील्र्स और पिछली विजेता बंगाल वारियर्स का प्लेऑफ में ना पहुंचना बताता है लीग के प्रारंभिक मुकाबले वाकई कठिन और संघर्षपूर्ण थे और ये भी कि लीग का स्तर काफी ऊंचा है।

००००

        लेकिन दुख इस बात का है कि किसी हिंदी दैनिक में खेल ख़बरों में कबड्डी या वॉलीबॉल लीग की छोटी बड़ी कोई खबर ही नहीं है। कमाल की प्राथमिकताएं हैं अखबार और मीडिया की। ये वही मीडिया है जिसने आईपीएल की खरीद फरोख्त की खबरें भी शानदार तरीके से शाया की थीं।

No comments:

Post a Comment

अकारज_22

उ से विरल होते गरम दिन रुचते। मैं सघन होती सर्द रातों में रमता। उसे चटकती धूप सुहाती। मुझे मद्धिम रोशनी। लेकिन इन तमाम असंगतियां के बीच एक स...