Wednesday, 21 April 2021

हरिद्वार कुम्भ_2021


कल यानी 14 तारीख को बैसाखी के अवसर पर हरिद्वार कुम्भ का शाही स्नान पर्व हरिद्वार कुम्भ का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। आकाशवाणी देहरादून को इस का आंखों देखा हाल प्रसारित करना है। आज शाम पूरी टीम पहुंच चुकी है। हम लोग हर की पैड़ी के घाट का जायजा लेने घूमने निकले हैं।हमें उम्मीद थी कि घाटों पर भारी भीड़ होगी। लेकिन उम्मीद के विपरीत काफी कम भीड़ है। शायद आम दिनों में भी इतने ही लोग रहते होंगे। दुकानदारों के चेहरों पर खासी  मायूसी है और सुरक्षाकर्मी रिलेक्स दीख रहे हैं। भीड़ कम होने का कारण शायद कल सम्पन्न हो चुका  सोमवती अमावस्या का स्नान हो या फिर कोरोना भी हो। हां जितने लोग दिखे वे सभी करने से बेफिक्र ही दिखे। 

और हां अगर आप हरिद्वार में हैं और हर की पैड़ी पर हैं तो मोहन पूरी वाले की दुकान का स्वाद लेना ना भूलें। अगर आपको पूड़ी के साथ आलू पसंद हैं वो भी हींग के तड़के के साथ तो अपरान्ह में आएं और पूरी के साथ कद्दू की भाजी पसंद है तो पूर्वाह्न में आएं। बेसन-सूजी का हलवा और पुए का कॉम्बो मीठे के शौकीनों को तृप्त कर सकता है। बाकी लस्सी और गुलाब जामुन तो हैं हीं।

--------------------

हां ये कोरोना का काल है,इसका ध्यान ज़रूर रखें।

No comments:

Post a Comment

अकारज_22

उ से विरल होते गरम दिन रुचते। मैं सघन होती सर्द रातों में रमता। उसे चटकती धूप सुहाती। मुझे मद्धिम रोशनी। लेकिन इन तमाम असंगतियां के बीच एक स...