Saturday, 13 February 2021

रेडियो दिवस_1


 रेडियो से इश्क़ दरअसल आसमां में सरकते चांद सा होता है जो हौले हौले आपकी कल्पनाओं को सहलाता है और आपकी बेचैनियों,आपकी निराशा,आपके एकांत के अंधेरों को अपनी मखमली रोशनी से रिप्लेस कर देता है।📻🌛


No comments:

Post a Comment

राकेश ढौंडियाल

  पिछले शुक्रवार को राकेश ढौंढियाल सर आकाशवाणी के अपने लंबे शानदार करियर का समापन कर रहे थे। वे सेवानिवृत हो रहे थे।   कोई एक संस्था और उस...