Monday, 22 June 2020

खिलाड़ी की इच्छा शक्ति के मायने होते हैं



मार्कस रशफोर्ड मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के और इंग्लैंड की राष्ट्रिय टीम के सुप्रसिद्ध फॉरवर्ड हैं जिन्होंने मैदान में अनेकों बार विपक्षी टीम के रक्षकों को अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से परास्त कर अपनी टीम की नियति को बदल दिया। 22 वर्ष का वही युवा रशफोर्ड अपनी इसी दृढ़ संकल्प शक्ति का प्रयोग इस बार मैदान में नहीं बल्कि मैदान के बाहर ब्रिटेन के 13 लाख निर्धन बच्चों की नियति बदलने के लिए कर रहा था और इस बार घुटनों के बल वहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ब्रिटिश सरकार थी।

 दरअसल हुआ ये कि ब्रिटिश सरकार की स्कूल जाने वाले निर्धन बच्चों के लिए मुफ़्त भोजन की स्कीम है जिसे उसने  कोविड 19 महामारी से उपजी परिस्थितियों के चलते निर्धारित समय सीमा से आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था। ऐसे में युवा रशफोर्ड आगे आए। उन्होंने इस योजना के समर्थन में एक अभियान शुरू किया और पिछले सोमवार को सभी सांसदों को एक खुला पत्र लिखा जिसमें इस योजना को बंद ना करने की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि उनके खुद के जीवन में 'फ्री स्कूल्स मील्स' और 'फ़ूड बैंक' की क्या अहमियत थी। इस पत्र के साथ वे अपने 27 लाख ट्विटर फॉलोअर में ट्रेंड होने लगे। साथ ही उन्होंने भूख और खाने की बर्बादी को रोकने वाली संस्था 'फेयरशेयर'से जुड़कर लगभग 20 मिलियन पाउंड की धनराशि एकत्र करने में सहायता की। 

अगले दिन ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री को अपने निर्णय को बदलने को बाध्य होना पड़ा और इन बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छह सप्ताह के लिए फ़ूड वाउचर देने के लिए 120 मिलियन पाउंड का 'कोविड समर फ़ूड फण्ड' स्थपित करने निर्णय किया।

 एक बड़ा और महान खिलाड़ी वही होता है जिसमें सिर्फ खेल जीतने की योग्यता ही नहीं होती बल्कि दिलों को जीतने की चाहत और काबिलियत भी होती है। मारकस रशफोर्ड इस कसौटी पर खरे उतरते हैं। दरअसल वे खेल का वो खूबसूरत चेहरा हैं जिसके काले शरीर में सबसे उजली आत्मा बसती है।
------------------------------------------
और हां अश्वेतों की ज़िंदगी के भी मायने हैं


No comments:

Post a Comment

अकारज 23

वे दो एकदम जुदा।  ए क गति में रमता,दूजा स्थिरता में बसता। एक को आसमान भाता,दूजे को धरती सुहाती। एक भविष्य के कल्पना लोक में सपने देखता,दूजा...