याद
-------
याद
कि
इक बीता लम्हा
लम्हों की बारातें
लम्हों में बीती बातें
बातों की यादें।
याद
कि
इक टपका आंसू
आंसुओं की लड़ियाँ
लड़ियों में ग़म के किस्से
किस्सों की यादें।
याद
कि
इक अटकी फांस
फांसों के फ़साने
फसानों की टीसें
टीसों की यादें।
याद
कि
इक टूटा ख्वाब
ख्वाबों की रातें
रातों की तन्हाइयां
तन्हाइयों की यादें।
--------------------------------------
ये यादें इतनी संगदिल क्यूँ होती हैं
No comments:
Post a Comment