सोना जरूर सोना
लेकिन इसलिए नहीं कि उम्मीद नहीं
कोई जगाने आएगा
सोना इसलिए भी नहीं कि कोई आँख तुम्हारे लिए आंसू नहीं बहाएगी
सोना इसलिए
कि हर रात के बाद सवेरा होगा
शरद के बाद बसंत आएगा
रुदन के बाद हँसी आएगी
दुःख के बाद सुख आएगा
तूफ़ान के बाद शांति होगी
सोना जरूर सोना मेरे दोस्त
जरूर सोना
इस विश्वास के साथ सोना
कि सवाल के बाद ही उत्तर आता
सोना मेरे दोस्त जरूर सोना।
लेकिन इसलिए नहीं कि उम्मीद नहीं
कोई जगाने आएगा
सोना इसलिए भी नहीं कि कोई आँख तुम्हारे लिए आंसू नहीं बहाएगी
सोना इसलिए
कि हर रात के बाद सवेरा होगा
शरद के बाद बसंत आएगा
रुदन के बाद हँसी आएगी
दुःख के बाद सुख आएगा
तूफ़ान के बाद शांति होगी
सोना जरूर सोना मेरे दोस्त
जरूर सोना
इस विश्वास के साथ सोना
कि सवाल के बाद ही उत्तर आता
सोना मेरे दोस्त जरूर सोना।
No comments:
Post a Comment