कहाँ राजा भोज और कहाँ गंगू तेली
--------------------------------------
सच तो ये है कि कपिल शानदार आल राउंडर थे और भारतीय क्रिकेट को उनका इतना ज़्यादा योगदान है कि हार्दिक को छोड़िये किसी भी खिलाड़ी से उनकी तुलना नहीं की जा सकती।भारतीय क्रिकेट के दो प्रकाश स्तम्भ हैं गावस्कर और कपिल देव। भारतीय क्रिकेट के अप्रतिम प्रतिमान हैं।रतीय क्रिकेट के दो स्वरूपों के प्रतिनिधि आइकॉन हैं। ये दोनों भारतीय क्रिकेट के दो प्रस्थान बिंदु हैं। गावस्कर उस युग के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं जब क्रिकेट एलीट और जेंटलमैन खेल होता था। उन्होंने दुनिया भर की सबसे खतरनाक बॉलिंग के खिलाफ बैटिंग को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। वे क्रिकेट के क्लासिक स्वरुप के सबसे बेहतरीन व्याख्याता थे। कमज़ोर टीम मानी जाने के बाद भी भारतीय क्रिकेट को एक पहचान दिलाई थी। जहां गावस्कर ने छोड़ा वहां से कपिल ने शुरू किया। यदि गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को पहचान दिलाई तो कपिल ने भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयां प्रदान की। कपिल ने टीम को संगठित किया,नेतृत्व प्रदान किया और विश्व विजेता बनाया। दरअसल 1983 की जीत भारतीय क्रिकेट का सर्वोच्च बिंदु नहीं बल्कि वो प्रस्थान बिंदु था जहां से वो सर्वोच्चता की ओर प्रस्थान करती है। कपिल स्वयं निम्न मध्यम वर्ग से आते थे और वे क्रिकेट के मास स्वरुप का प्रतिनिधित्व करते थे। उनके समय में ही क्रिकेट का स्वरुप अधिक जनतांत्रिक हुआ। गावस्कर से हाथों से क्रिकेट की बागडोर कपिल के हाथों में जाना दरअसल क्रिकेट के एलीट खेल के जन साधारण के खेल में तब्दील होने का रूपक है। कपिल क्रिकेट के संक्रमण काल के खिलाड़ी थे। ये वो समय था जब एलीट खेल मास के खेल में रूपांतरित हो रहा था। उसकी क्लासिक विशेषताएं लोकप्रिय भंगिमाओं में बदल रही थीं। सुस्त रफ़्तार वाला खेल तेजी का रुख कर रहा था। नफासत रफ टफ क्रियाओं में क्रियान्वित हो रही थी। और अपेक्षाकृत असीमित समय वाले खेल का समय सीमित हो रहा था। इस संक्रमण काल में ना केवल सरवाइव करना बल्कि उसे सर्वोच्च स्तर पर ले जाना सबसे कठिन होता है।और कपिल एकदम यही करते हैं। यही कपिल की महानता है। और इसी कारण कोई और खिलाड़ी उनकी समानता नहीं कर सकता। हाँ उनके बाद पहले गांगुली और फिर धोनी उनके काम को आगे बढ़ाते हैं।
इसीलिये मैं कहता हूँ कि भारतीय क्रिकेट में कपिल की कोई बराबरी नहीं कर सकता। कोई भी नहीं। ये कहना निसंदेह कठोर होगा लेकिन इससे बेहतर कोई मुहावरा याद नहीं पड़ रहा कि 'कहाँ राजा भोज और कहाँ गंगू तेली'।
----------------------------------------------------------
ये आलेख मूलतः एक फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी थी।
No comments:
Post a Comment