Sunday, 20 May 2018

वो






वो 

मेरी ख़ुशी था वो 
बसाया था आँखों में 
एक रंगीन ख्वाब सा। 
एक ग़म आया 
बह गया आसूं बनकर
किसी अजनबी सा। 

------------------------


No comments:

Post a Comment

कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते हैं।

  ये खेल सत्र मानो कुछ खिलाड़ियों की दीर्घावधि से लंबित पड़ी अधूरी इच्छाओं के पूर्ण होने का सत्र है।  कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते ...