दोस्त क्रिस्तियनो रोनाल्दो इसमें कोई शक या दो राय नहीं हो सकती तुम अपने समय के महानतम खिलाड़ी हो।भले ही बहुत सारे लोगों की तरह मैं तुम्हें पसंद करूँ ना करूँ,तुम्हें चाहूँ या ना चाहूँ पर रहोगे तुम हमेशा शिखर पर। दरअसल है क्या कि ये दिल लियोनेस मेस्सी से प्यार करता है पर दिमाग तुम्हारा सम्मान करता है।मेस्सी दिल में है तुम दिमाग में हो। मेस्सी कोई कलात्मक अभिव्यक्ति है तो तुम वैज्ञानिक सूत्र हो।मेस्सी किसी कृति का भाव पक्ष है तो तुम उसका शिल्प हो।मेस्सी जिस खेल का महान खिलाड़ी है ना तुम उसके चैंपियन हो।
तो चैंपियन तुम्हें जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
No comments:
Post a Comment