Tuesday, 24 May 2016

तमन्नाएँ





ये आसमान पर बिखरे तारे हैं

कि हमारी तमन्नाएँ

दिखते तो खूबसूरत हैं

पर हाथ नहीं आते।

---------------------------

No comments:

Post a Comment

शाइनिंग साइना

हर उड़ान की एक मंजिल होती है। कि एक चमकीला दिन शाम में घुल जाता है। कि पूनम का चांद सूरज की आगवानी में स्वाहा होता जाता है। कि रात के जगमग स...