ये क्या गजब हुआ
कयामत हो गई
और उन्हें पता ही नहीं चला
ना पहले सी नफरत रही
ना पहले सी मोहब्बत
इक वो हैं कि
उन पर कोई असर ही ना हुआ।
--------------------------------------------------------
किसी का भाव निरपेक्ष हो जाना ही तो सबसे बड़ी सज़ा है
वे दो एकदम जुदा। ए क गति में रमता,दूजा स्थिरता में बसता। एक को आसमान भाता,दूजे को धरती सुहाती। एक भविष्य के कल्पना लोक में सपने देखता,दूजा...
No comments:
Post a Comment