ये आसमान पर बिखरे तारे हैं
कि हमारी तमन्नाएँ
दिखते तो खूबसूरत हैं
पर हाथ नहीं आते।
---------------------------
![]() |
(गूगल से साभार)
|
पिछले शुक्रवार को राकेश ढौंढियाल सर आकाशवाणी के अपने लंबे शानदार करियर का समापन कर रहे थे। वे सेवानिवृत हो रहे थे। कोई एक संस्था और उस...