Monday 13 July 2020

यस,एवरीवन लाइव्स मैटर



जिस तरह शब्द अलग अलग संदभों में अलग अलग अर्थों में और कई बार तो बिल्कुल विपरीत अर्थों में आपके सामने खुलते हैं वैसे ही शारीरिक भंगिमाएं और जेस्चर भी अलग अलग समय पर अलग अलग भाव के साथ आपकी संवेदना को छूते हैं। 

अब देखिए ना आज जब इंग्लैंड के साउथम्प्टन के रोज़ बाउल स्टेडियम में लगभग चार महीने बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के समर्थन घुटनों के बल बैठ रहे थे तो वे किसी अन्याय के आगे झुक नहीं रहे थे बल्कि मानव मानव के बीच किसी भी तरह के भेदभाव के विरुद्ध अपना प्रतिवाद कर रहे थे और पीड़ितों के पक्ष को संबल प्रदान कर रहे थे।

जब क्रिकेट के टी20 प्रारूप और आईपीएल जैसी प्रतियोगिताओं के चलते आप उसके विशुद्ध कमोडिटी बनते देखकर उससे दूर होते जाते हैं,ये खूबसूरत तस्वीरें आश्वस्त करती हैं। 

इन तस्वीरों के साथ फिर से क्रिकेट की शुरुआत से सुंदर और क्या हो सकता था।

No comments:

Post a Comment

ये हार भारतीय क्रिकेट का 'माराकांजो' है।

आप चाहे जितना कहें कि खेल खेल होते हैं और खेल में हार जीत लगी रहती है। इसमें खुशी कैसी और ग़म कैसा। लेकिन सच ये हैं कि अपनी टीम की जीत आपको ...