Saturday, 23 February 2019


इस बसंत 
तेरी याद
कभी दहकी
कभी बहकी
कभी महकी
और फिर 
रेत में बूंद सी
जीवन में दुख सी
समा गई।

No comments:

Post a Comment

अकारज 23

वे दो एकदम जुदा।  ए क गति में रमता,दूजा स्थिरता में बसता। एक को आसमान भाता,दूजे को धरती सुहाती। एक भविष्य के कल्पना लोक में सपने देखता,दूजा...