Tuesday 11 June 2024

ऋषभ पंत की वापसी



ऋषभ पंत की वापसी

कोई कोई वाक़िअ असाधारण या अद्भुत ना होते हुए भी इतना खूबसूरत होता है कि वो हमेशा के लिए आपके दिल में जगह बना सकता है। और हो सकता है कि आप एक लंबे समय तक उसकी मोहब्बत में पड़े रह सकते हैं।


ऋषभ पंत की तीन छक्कों और चार चौकों वाली 51 रन की आज की पारी भले ही उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी ना हो। पर एक इतने भयावह एक्सीडेंट के बाद ऋषभ को इस तरह से खेलते देखने से खूबसूरत वाक़िअ क्रिकेट मैदान पर और क्या हो सकता है।


ये वाक़िअ उतना ही सुंदर है जितनी सुंदर कैंसर से उबरने के बाद युवराज की वापसी थी। क्या ही संयोग है दोनों ही 'खब्बे' हैं।।


चाहे जीवन में वापसी हो या खेल के मैदान में। तुम दोनों जानते हो वापसी कैसे की जाती है।


दुआ और मोहब्बत पहुंचे तुम तक।

No comments:

Post a Comment

यूरो कप 02

कल यूरो कप 2024 का चौथा दिन।  पहला मैच विश्व नंबर दो फ्रांस और ऑस्ट्रिया के मध्य था। फ्रांस की टीम 2022 के विश्व कप में एक रोमांचक फाइनल में...