Thursday 30 August 2018

एशियाड 2018 डायरी वाया फेसबुक

           


एशियाड 2018 डायरी वाया फेसबुक




दिनांक 21 अगस्त:समय 12:53 



नाम - सौरभ चौधरी
उम्र - 16 साल
ग्राम - कलीना ज़िला मेरठ

और
कारनामा - इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाड में
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा में नए एशियाई खेल रिकार्ड के (240.7अंक)साथ स्वर्ण पदक जीतना और वो भी दो बार के विश्व चैंपियन रहे जापान के तोमोयुकी मत्सुदा को परास्त कर।

मुबारक सौरभ।

नोट-सौरभ चौधरी ने इसी जून में जूनियर विश्व कप में विश्व रिकार्ड के साथ और पिछले माह चेक गणराज्य में आयोजित 28वीं 'मीटिंग आफ शूटिंग होप्स अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

------------------------------------------------

दिनांक 22 अगस्त:समय14:37 

नाम - राही जीवन सरनोबत
उम्र - 27
स्थान - कोल्हापुर
और
कारनामा - 18वें एशियाड में 25 मीटर पिस्टल स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक

विशेषता - एशियाई खेलों में शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला।

बधाई राही।
(ये 18वे एशियाड का भारत का चौथा स्वर्ण पदक है।)

---------------------------------------------------------
दिनांक 23 अगस्त:समय19:40

नाम - शार्दुल विहान
उम्र - 15 वर्ष
स्थान- गाँव सिवाया ज़िला मेरठ
और
कारनामा - 18वें एशियाड में डबल ट्रैप स्पर्द्धा में 
रजत पदक।

नोट-इस स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले कोरिया के शिन सुनजिन के 74 शॉट्स के मुक़ाबिल 73 शॉट्स लगाए। सन 2015 में पहली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शार्दुल ने 2017 में दिल्ली में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय शॉटगन प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीते थे।

बहुत बधाई शार्दुल विहान। 

---------------------------------

दिनांक 23 अगस्त:समय20:32
  

खबर ये है कि भारत की पुरुष कबड्डी टीम इस बार फाइनल में नहीं पहुँच पाई है।सेमीफाइनल में वो ईरान से 27 के मुकाबले 18 अंकों से हार गयी है।इससे पहले लीग मैच में भारतीय टीम कोरिया से भी 23-24 अंकों से हार गई थी।ये किसी भी पदक जीतने की खुशी के मुक़ाबिल गहरा आघात पहुंचाने वाली बात है।यकीं मानिए इसमें हॉकी वाली दुर्दशा की बू आ रही है।समय रहते नहीं चेते तो वही हश्र होने जा रहा है।
कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसे लीग सिस्टम ने सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाया।फायदा इस मायने में कि इस खेल को बहुत ही लोकप्रिय बनाया।पर लगता है खेल में सिर्फ ग्लैमर बढ़ा और कुछ नहीं।आखिर क्या कारण है कि लीग शुरू होने के बाद के लगभग पहले ही एशियाड में ये दुर्गति।

--------------------------------

दिनांक 24 अगस्त:समय22:52
  

नाम - स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश
         और सुखमीत सिंह
स्पर्द्धा - रोइंग की स्कल्स ( चार नाविक)

और

कारनामा - स्वर्ण पदक नं पाँच


बधाई टीम रोइंग इंडिया

नोट - यह एशियन गेम्स के रोइंग में भारत का सिर्फ दूसरा गोल्ड मेडल है। बजरंग लाल ठाकर ने 2010 के सिंगल्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।और हाँ आज स्वर्ण पदक जीतने से पहले भारत ने नौकायन में दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीते -1.रोहित कुमार और भगवान सिंह ने डबल स्क्ल्स 2.दुष्यंत ने लाइटवेट सिंगल स्कल्स

------------------------------------

दिनांक 24 अगस्त:समय23:00
   

स्वर्ण पदक नं 6
टेनिस पुरुष युगल
रोहन बोपन्ना और दिविक शरण।

बधाई रोहन/दिविक

---------------------------------------

दिनांक 25 अगस्त:समय 19:55

नाम - तेजिंदर पाल सिंह तूर

स्थान - मोगा पंजाब
स्पर्द्धा- शॉटपुट
और
कारनामा-भारत के लिए 18वें एशियाड में सातवां 
स्वर्ण पदक जीतना।



तेजिंदर ने अपने पांचवे प्रयास में 20.75 मीटर गोला फेंक कर नया गेम रेकॉर्ड बनाया।अभी 2017 में भुबनेश्वर में एशियाई खेलों में 19.77 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता था और मात्र .03 मीटर से स्वर्ण पदक चूक गए थे।उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में पटियाला में आयोजित सीनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में आया था जब उन्होंने 20.40 मीटर गोला फेंका था।

नोट-वे मोगा जिले के खोसा पंडो गाँव के हैं और क्रिकेट छोड़ कर एथेलेटिक्स में आये।गौरतलब है इस बार तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट छोड़कर आये हैं और ये भी कि वे ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले साधारण परिवार से आते हैं।

बहुत बधाई तेजिंदर।

--------------------------------------
दिनांक 26 अगस्त:समय 15:01


तमाम अनिश्चिताओं और अव्यवस्थाओं के बीच प्रतियोगिताओं में भाग लेना और फिर भारी उम्मीदों के बोझ और दबावों के तले खेलना और तब भी पदक जीतना भारतीय खिलाड़ियों की नियति बन गई है।अब घुड़सवारी को ही लीजिए। मई में 7 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई तो अगले दिन ही टीम का खेलों में भाग लेना स्थगित कर दिया गया।फिर जब पूरा भारतीय दल इंडोनेशिया जाने लगा तो आनन फानन घुड़सवारी टीम को भी जाने की अनुमति मिली।अब घोड़ों के साईसों को अनुमति नहीं मिली और एक लंबे समय के लिए घोड़े बिना साईस के रहे।
--------------------------------
ऐसे में आज भारत को आठवें दिन घुड़सवारी स्पर्धा में दो रजत पदक हासिल हुए।पहला रजत पदक फवाद मिर्जा ने एकल स्पर्द्धा में दिलाया। मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरी कर रजत पदक जीता।मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था।उल्लेखनीय है घुड़सवारी में भारत को 32 साल बाद पदक मिला है।
-------------------------------
इसी इवेंट की टीम स्पर्धा में भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता. राकेश कुमार, आशीष मलिक, जीतेंद्र सिंह और मिर्जा की टीम ने 121.30 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता.

मिर्ज़ा फौद, राकेश,आशीष और जीतेंद्र को बधाई।

-------------------------------------------------

दिनांक 26 अगस्त:समय 17:41


Congratulations! athletes doing good job!

1. Silver for hima in 400m Women


2.Silver for anas in 400m men

3.Bronze for govind lakshamanan in 1000 men 


4.Dutee Chand takes silver medal with a timing of 11.32 seconds 100m women


--------------------------------------------
दिनांक 26 अगस्त:समय 19:36

India's Lakshmanan Govindan loses bronze in 10,000m after being disqualified for stepping out of the track.

----------------------------------------------
दिनांक 26 अगस्त:समय 21:05


"Watching Hima, Anas and Dutee perform makes us realise it's not about shoes but about the soul". 
                                                             सehwag

-----------------------------------------------

दिनांक 27 अगस्त:समय 23:29  
  

कुछ दूरियां केवल दूरियां भर नहीं रहती,वे शोहरत की ऊंचाइयों में तब्दील हो जाती हैं और कुछ उड़ान केवल उड़ान नहीं रहती कद की ऊंचाई के पैमाने में तब्दील हो जाती है।आज जब नीरज अपने तीसरे प्रयास में अपने भाले को 88मीटर से 6 सेंटीमीटर और ज़्यादा की उड़ान भरवा रहे तो वे केवल एक पदक भर नहीं जीत रहे थे बल्कि पिछले दो दिनों से अपने एथलीट साथियों की रुपहली चमक को सुनहरी चमक में तब्दील कर रहे थे।जब वे ये स्वर्ण पदक जीत रहे थे तो वे भारतीय एथेलेटिक्स के सबसे चमकदार सितारे मिल्खा सिंह की बराबरी भी कर रहे थे।एक ही साल में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने की। 

बहुत बधाई नीरज।

-------------------------------------------

दिनांक 28 अगस्त:समय 13:05   
  
ओह!ऐसा तो न सोचा था! एक उम्मीद भरे दिन की उदास शुरुआत!तीन सुनहरी उम्मीदें रुपहली सांत्वना भर रह गईं!


-------------------------------------------

दिनांक 28 अगस्त:समय 18:26 
   


जिस सुनहरे रंग की तलाश भारत को आज सुबह से थी वो डूबते सूरज से मंजीत ने चुरा ही लिया।

एक उदास दिन को खुशनुमा शाम में बदलने के लिए तेनु बहुत बहुत बधाई ओये मनजित्ते।

और जिनसन जॉनसन को भी।

----------------------------------------

दिनांक 29 अगस्त:समय 19:07
    


ये क्या ही कमाल है कि समुद्र में डूबता सूरज अपनी सुनहरी चमक भारतीय खिलाड़ियों के गले में तमगों के रूप में सुरक्षित कर जाता है।



बधाई स्वप्ना बर्मन और अरपिंदर

-------------------------------------------


दिनांक 30 अगस्त:समय 18:39 


उफ्फ्फ! अभी तो अपने देसी खेल की मायूसी से ही ना उबरे थे,ऐ मेरे राष्ट्रीय खेल ये तूने क्या किया!

जिनसन आज तो तुम्हारा ये सोना ही ग़मे समंदर के बियाबान में उम्मीदों की कश्ती का किसी लाइट हाउस सा सहारा बना।

बहुत मुबारक जिनसन।

---------------------------------------------


दिनांक 30 अगस्त:समय 19:10 

हॉकी वाले भाईयो अगर आप इतनी उम्मीदें जगा के इतने महत्वपूर्ण मैच में मलेशिया से भी हार जाओगे तो भाई लोग क्रिकेट ही देखेंगे ना जहां क्रिकेट वाले भाई लोग 86/6 करके इंग्लैंड की उनके घर में ही बैंड बजा रहे हैं।





----------------------------------------------





दिनांक 30 अगस्त:समय 19:29


'लेडीज़ फर्स्ट' भाई ये ही दस्तूर है,तमीज है।अब महिलायें 4×400 में प्रथम आईं तो भाई लोगों को उनके पीछे ही रहना था।

4×400 रिले टीम इंडिया

महिला सोना
पुरुष चांदी

दोनों को बहुत बधाई 

------------------------------------------------

दिनांक 30 अगस्त:समय 19:37 


एथलेटिक्स में भारत

सोना 7 🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇
चाँदी 10🥈🥈🥈🥈🥈🥈🥈🥈🥈🥈 
कांसे 2 🥉🥉
कुल 19 तमगे!


भाई लोग इसे ही राष्ट्रीय खेल घोषित करवा दो।
---------------------------------------------------












No comments:

Post a Comment

ये हार भारतीय क्रिकेट का 'माराकांजो' है।

आप चाहे जितना कहें कि खेल खेल होते हैं और खेल में हार जीत लगी रहती है। इसमें खुशी कैसी और ग़म कैसा। लेकिन सच ये हैं कि अपनी टीम की जीत आपको ...