Saturday, 23 February 2019


इस बसंत 
तेरी याद
कभी दहकी
कभी बहकी
कभी महकी
और फिर 
रेत में बूंद सी
जीवन में दुख सी
समा गई।

No comments:

Post a Comment

कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते हैं।

  ये खेल सत्र मानो कुछ खिलाड़ियों की दीर्घावधि से लंबित पड़ी अधूरी इच्छाओं के पूर्ण होने का सत्र है।  कुछ सपने देर से पूरे होते हैं,पर होते ...